स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति ने 145वें सप्ताह में जारी रखी स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की मुहिम

भिलाई नगर। स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया जा रहा सतत अभियान अपने 145वें सप्ताह में पहुंच गया। परमपूज्य गुरुदेव बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में यह अभियान शिव–हनुमान मंदिर परिसर, सड़क 78, सेक्टर 06 में आयोजित किया गया। यह परिसर समिति द्वारा गोद लिया गया है, जहां लगातार छठवें और अंतिम सप्ताह सफाई कार्य सम्पन्न हुआ।

समिति के सदस्यों ने परिसर में जमा अनावश्यक खरपतवार, झिल्ली, सूखे पत्ते, कागज, दोना-पत्तल आदि एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डंप किया। इसके साथ ही नीम, सदा सुहागिन और नागचंपा के पौधों का पौधारोपण भी किया गया तथा उन्हें खाद-पानी दिया गया। पौधों की नियमित देखभाल का दायित्व मंदिर समिति ने स्वीकार किया है।

कार्यक्रम के दौरान समिति ने नारे, पोस्टर, बैनर और स्लोगन के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्ति और जल संरक्षण का संदेश दिया। “जागो और जगाओ, स्वच्छता अपनाओ”, “जल है तो बल है”, “पेड़-पौधे लगाओ”, “नशे का होना आदत, परिवार की बर्बादी”— जैसे नारों से लोगों को जागरूक किया गया।

संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने आम नागरिकों से अपील की कि समिति द्वारा चलाए जा रहे अभियानों से प्रेरणा लें और अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देते हुए इस मुहिम को सफल बनाएँ।

सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख ने कहा कि स्वच्छता और जल संरक्षण केवल सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने बताया कि समिति की अपील का सकारात्मक असर शहर के अनेक इलाकों में देखने को मिल रहा है।

इस अभियान में नवनीत कुमार हरदेल, रामगोपाल साहू, कार्तिक राम चंद्राकर, महेंद्र यादव, सरोज टहनगुरिया, चितरंजन दुर्गा देशमुख, सुरेंद्र साहू, तोरन लाल देशमुख, हेमेंद्र साहू, भागीरथी सिन्हा, दाऊ लाल बघेल सहित कई गणमान्य नागरिक शामिल हुए।