बंगाली कैंप में वर्षों से बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय पुनः शुरू — पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर तत्काल सफाई कर जन उपयोग हेतु खोला गया

रवि सरकार की रिपोर्ट –

बस्तर/बंगाली कैंप।
हिंद सेना के राष्ट्रीय प्रतिनिधि युवा ब्रिगेड एवं प्रेस रिपोर्टर क्लब के बस्तर संयोजक रवि सरकार की लगातार मांग के बाद आखिरकार बंगाली कैंप क्षेत्र की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया। लंबे समय से बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय आज नगर पालिका अध्यक्ष के हस्तक्षेप से पुनः चालू कर दिया गया। इस निर्णय से स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों में खुशी की लहर दौड़ गई।

निरीक्षण के बाद तुरंत शुरू हुआ सफाई अभियान

सुबह नगर पालिका अध्यक्ष अपनी टीम के साथ बंगाली कैंप पहुंचीं और बंद पड़े शौचालय की स्थिति का निरीक्षण किया। शौचालय के अंदर जमा गंदगी एवं बाहरी अव्यवस्था को देखते हुए उन्होंने मौके पर ही सफाई कर्मचारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने शौचालय परिसर की गहरी सफाई, केबिनों की धुलाई, टैंक क्लीनिंग एवं आसपास की सड़क–गलियों को पूरी तरह स्वच्छ करवाया।

जनता को बड़ी राहत, वर्षों की समस्या दूर

सफाई कार्य पूरा होने के बाद शौचालय को आज आधिकारिक रूप से आम जनता के लिए खोल दिया गया। इसके बंद रहने से लोगों को काफी असुविधा झेलनी पड़ती थी और कई बार नागरिकों ने इसे पुनः शुरू करने की मांग भी की थी। अध्यक्ष ने इस समस्या को प्राथमिकता देते हुए तत्काल समाधान सुनिश्चित किया।

स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने जताई खुशी

शौचालय चालू होने से स्थानीय निवासी व दुकानदारों ने राहत की सांस ली। दुकानदारों का कहना है कि यह सुविधा ग्राहकों, विशेषकर महिलाओं के लिए बेहद आवश्यक थी। सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष के प्रयासों की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।

स्वच्छता के प्रति सजगता का परिणाम

नागरिकों ने कहा कि पालिका टीम की त्वरित कार्यवाही से न केवल शौचालय पुनः शुरू हुआ, बल्कि पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था भी बेहतर हुई है। लोगों ने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे नागरिक हित से जुड़े मामलों पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा।