

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 2 दिवसीय न्यायधानी स्टेट कराते चेम्पियनशिप 27 व 28 दिसंबर को आयोजित होना है जिसकी तैयारी को लेकर एसोसिएशन के सभी वरिष्ट पदाधिकारी के द्वारा एक दिवसीय रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया। साथ ही साथ कोच की ट्रेनिग भी कराई गई जिसमें सभी ने कराते के नियमो की बारीकियों को सीखा जिससे की आने वाले दिनों में होने वाले चैंपियनशिप को बेहतर व सफल बना सकें।
आगामी 27 व 28 दिसंबर को होने वाले न्यायधानी स्टेट कराते चैंपियनशिप का बैठक डी.पी. विप्रा महाविद्यालय बिलासपुर में सम्पन्न हुआ जिसमें सभी को इस प्रतियोगिता को सफ़लता पूर्वक सम्पन्न करने हेतु दायित्व भी दिया गया। मुख्य प्रशिक्षक के रूप में तापस बोस, अशोक वर्मा, संजुक्ता दास, अनिल बर्नवाल उपस्थित रहे। प्रशिक्षक लेने के लिए अनेक जिले के कोच शामिल रहे — रामू भैना, संजय बंजारे, राज किरण राव, प्रेरणा, मुनि, काजी हसनूर, यशु गवेल, भुवन भैना, अंकिता यादव, ममता बंजारे, ममता कश्यप, तनिष्क यादव, देवेंद्र यादव, आदित्य प्रताप सेन, आदि साहू, दीपेंद्र, अनुराग जायसवाल, आस्था पांडे, ऊषा सिंह, अद्वितीय दुबे, अंश मौर्य, रैना मौर्य, ध्रुवी खंडेलवाल, विपिन साहू।
सभी कोच व प्रशिक्षको को आने वाले न्यायधानी स्टेट कराते प्रतियोगिता के लिए कराते एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष सुशील चंद्रा व महासचिव अविनाश सेठी ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने हेतु बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस ट्रेनिंग सेमिनार की जानकारी कराते एसोसिएशन ऑफ़ बिलासपुर के महासचिव प्रतीक सोनी ने दी।
