दोस्त का जन्मदिन मानाने गए युवक का भिलाई मे रहने वाले युवक ने चाकू मार किया हत्या


, दोस्त का जन्मदिन मानाने गए युवक का भिलाई मे रहने वाले युवक ने चाकू मार किया हत्या,देवादा के हमारा ढाबा में हुये युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, वास बेसिंग में हाथ धोते समय पानी छोड़कने की बात से विवाद पर युवक की हुई हत्या, 02 बालिक एवं 4 नाबालिक को हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त किये 2 नग चाकू एवं 2 नग एक्टिवा वाहन को किया बरामदा, थाना सोमनी पुलिस एवं सायबर सेल ने 12 घण्टे में हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में की सफलता हासिल, आरोपी सौरभ गुरुम, प्रेम यादव सहित 2 नाबालिक के विरुद्ध पूर्व में दर्ज हैँ अपराध

शशिकांत(सनसनी )छत्तीसगढ़

राजनांदगाँव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा में स्थित बीते दिनों हमारा ढाबा में दोस्त का जन्मदिन मानाने गए भिलाई के रहने वाले युवक प्रशांत तिवारी के हत्या करने वाले वाले 2 बालिक एवं 4 नाबालिक आरोपियों को 2 चाकू एवं 2 एक्टिवा जप्त कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने मे सफलता हासिल की हैँ- भिलाई के रहने वाले युवक प्रशांत तिवारी अपने दोस्तों के साथ राजनांदगाँव जिले के सोमनी थाना क्षेत्र के देवादा मे स्थित हमारा ढाबा मे जन्मदिन मानाने गए थे वही भिलाई के कुछ युवक अपने दोस्त के साथ ढाबा खाना खाने पहुचे तभी वास बेसिंग मे हाथ धोते समय पानी छिड़कने की बात पर वाद विवाद होगा जिस पर सौरभ, प्रेम यादव अपने 4 अन्य नाबालिक साथी के साथ चाकू से प्रशांत के पेट मे वार कर दिया वही प्रशांत के दोस्तों ने प्रशांत को भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ घायल युवक प्रशांत तिवारी की मौत होंगी वही हत्या की वारदात की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे तभी सोमनी थाना पुलिस और सायबर सेल के सयुक्त टीम ने महज 12 घंटे मे आरोपियों के उनके निवास स्थान से आरोपी सौरभ गुरुम, प्रेम यादव सहित 4 नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या मे इस्तेमाल किये 2 चाकू और 2 वाहन को बरामद कर हत्या के आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने मे एक बड़ी सफलता हासिल की हैँ