
शशिकांत सनसनी राजनांदगाव छत्तीसगढ़
थाना लालबाग पुलिस को बड़ी सफलता
दो आरोपी गिरफ्तार, तीन अब भी फरार
मोबाइल लोकेशन और मुखबिर सूचना के आधार पर गिरफ्तारी डराकर 24,000 रुपये की लूट, रातभर बंधक बनाकर की गई मारपीट
राजनांदगांव। थाना लालबाग क्षेत्र में बंधक बनाकर डकैती करने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम नितिन साहू (29 वर्ष, निवासी अनुपम नगर, बसंतपुर) और राहुल सिंह राजपूत (34 वर्ष, निवासी मेरेगांव, थाना अंबागढ़ चौकी) हैं।
📌 मामले का संक्षिप्त विवरण:
दिनांक 11 अप्रैल 2025 को प्रार्थी ने थाना लालबाग में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने तीन साथियों के साथ ग्राम बरगाही जा रहा था। तभी बालक संप्रेक्षण गृह के पास नीले रंग की कार से पांच लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने प्रार्थी और उसके साथियों को जबरदस्ती कार में बिठाकर एक मकान में ले जाकर रातभर बंधक बनाकर मारपीट की और 4000 रुपये नगद लूट लिए।
अगली सुबह जैसे-तैसे सभी पीड़ित वहां से भाग निकले। इसके बाद दिन में प्रार्थी की मां को आरोपी नितिन और पुरुषोत्तम द्वारा धमकाया गया और 20,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराने के लिए मजबूर किया गया।
गिरफ्तारी व कार्रवाई:
थाना प्रभारी राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए, मुखबिर की सूचना व मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों नितिन साहू और राहुल राजपूत को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन जप्त किए गए हैं। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
📌 फरार आरोपी:
अन्य तीन आरोपी — पुरुषोत्तम ऊर्फ जादू, आदित्य, और दादा — अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस द्वारा जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश कुमार साहू, सहायक उपनिरीक्षक शोभाराम बेरवंशी, आरक्षक राजकुमार बंजारा, कमल किशोर यादव, एवं कमलेश सहारे की सक्रिय भूमिका रही।