
रायपुर। प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ (शासन से पंजीकृत संस्था – पंजीयन क्रमांक 6417) ने पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय और निर्भीक पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
अभिषेक श्रीवास्तव अपनी निष्पक्ष और सशक्त लेखनी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने समाज के वास्तविक मुद्दों को बेबाकी से प्रस्तुत करते हुए जनहित की आवाज़ को बल दिया है। सत्य और न्याय की दिशा में उनकी पत्रकारिता हमेशा पाठकों के लिए प्रेरणा रही है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि अभिषेक श्रीवास्तव जैसे युवा और विचारशील पत्रकारों का संगठन से जुड़ना न केवल क्लब के लिए गौरव की बात है, बल्कि पत्रकारिता की नई पीढ़ी के लिए भी प्रेरणादायक है।
क्लब परिवार ने अभिषेक श्रीवास्तव का हार्दिक स्वागत करते हुए विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन और समर्पण से संगठन को नई दिशा और नई ऊर्जा प्राप्त होगी।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!
