
सरगुजा।निष्पक्ष, निर्भीक और सटीक पत्रकारिता के लिए विख्यात राकेश कुमार बंसल को प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था — पंजीयन क्रमांक 6417) में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई गई है।
राकेश बंसल लंबे समय से छत्तीसगढ़ और एमसी जिले में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। उनकी खबरों में सच्चाई और जनहित की झलक स्पष्ट दिखाई देती है। जंगलों से लेकर शहरों तक, उन्होंने जनता की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुँचाने का कार्य किया है। उनकी रिपोर्टिंग का असर कई बार प्रशासनिक निर्णयों में भी देखा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि राकेश कुमार बंसल की निष्पक्षता, सटीकता और समर्पण भाव प्रेस रिपोर्टर क्लब के उद्देश्यों के अनुरूप हैं। संगठन को विश्वास है कि उनके अनुभव और सक्रियता से प्रदेश में पत्रकारिता के क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने राकेश बंसल का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि सच्ची पत्रकारिता के इस सफर में उनका योगदान आने वाले समय में प्रेरणास्रोत रहेगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई
📞 संपर्क:
संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष, प्रेस रिपोर्टर क्लब
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था — पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
मो. 93003 66627
