राजनांदगाँव के आटरा गांव में तेंदुए की दस्तक से फैली सनसनी, तीन गांवों में दहशत का माहौल

शशिकांत सनसनी राजनांदगांव (छुरिया ब्लॉक)।
जिले के छुरिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम आटरा में बीते कुछ दिनों से रात के समय तेंदुआ देखे जाने की खबरों ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। बताया जा रहा है कि तेंदुआ सिर्फ आटरा में ही नहीं, बल्कि आसपास के भागुर्रा और बागद्वारा गांवों की ओर भी देखा गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक, तेंदुआ देर रात गांव की गलियों और खेतों के पास दिखाई देता है। कुछ लोगों ने इसे अपने मोबाइल कैमरे में कैद भी किया है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद वन विभाग भी हरकत में आ गया है।
वन विभाग सतर्क, विशेष टीम गठित
तेंदुआ की मौजूदगी को देखते हुए वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की है, जो तेंदुए की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और उसे पकड़ने की कोशिशें की जा रही हैं।
वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने, रात में अकेले बाहर न निकलने और बच्चों व मवेशियों की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।
ग्रामीणों में भय का माहौल
हालांकि अब तक तेंदुआ द्वारा किसी व्यक्ति या मवेशी को नुकसान पहुँचाने की खबर नहीं है, लेकिन उसकी लगातार मौजूदगी से गांवों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है।
गांव के लोगों का कहना है कि जब तक तेंदुआ को पकड़ा नहीं जाता, तब तक वे रात में खेतों या सूनसान जगहों पर जाने से परहेज कर रहे हैं।
🔎 सावधानी बरतने की अपील
वन विभाग ने बताया कि यह तेंदुआ संभवतः जंगल से भटककर आबादी वाले इलाकों की ओर आ गया है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे तेंदुए को देखने या वीडियो बनाने के चक्कर में उसके पास न जाएं, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।