महिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की पहल

फर्श से अर्श तक : महिलाओं के उद्यमशील सफर पर प्रेरक चर्चा

रायपुर।महिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा बुधवार, 17 दिसंबर 2025 को एक प्रेरणादायी चर्चा कार्यक्रम “फर्श से अर्श तक” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऐसी महिलाओं की संघर्षपूर्ण कहानियों को सामने लाना रहा, जिन्होंने छोटे स्तर से शुरुआत कर अपने बलबूते पर व्यापार के क्षेत्र में एक मजबूत पहचान और मुकाम हासिल किया।

कार्यक्रम में महिला उद्यमी मीनाक्षी टुटेजा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि निरंतर मेहनत, सीखने की ललक और आत्मविश्वास के बल पर किस प्रकार एक महिला अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकती है। चर्चा में उपस्थित सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की और उनके अनुभवों से प्रेरणा प्राप्त की।

इस चर्चा से यह संदेश उभरकर सामने आया कि किसी भी महिला में यदि लगन, सीखने की चाह, व्यक्तिगत परेशानियों से ऊपर उठकर काम करने की क्षमता, बेहतर मैनेजमेंट और समय देने का जज्बा हो, साथ ही हर पल ईश्वर के प्रति कृतज्ञता बनी रहे, तो वह महिला एक सफल उद्यमी के रूप में स्वयं को स्थापित कर सकती है। ऐसी महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनती हैं, बल्कि समाज और देश की आर्थिक व्यवस्था में भी महत्वपूर्ण योगदान देती हैं।

महिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का उद्देश्य केवल महिला व्यापारियों को मुकाम तक पहुँचाना ही नहीं है, बल्कि विभिन्न वर्कशॉप, सेमिनार और विजिट के माध्यम से उन्हें निरंतर शिक्षित और सशक्त बनाना भी है। संस्था का मानना है कि शिक्षित और स्वावलंबी महिला ही विकसित समाज का सच्चा आईना होती है।

फर्श से अर्श तक कार्यक्रम को महिला चैम्बर द्वारा प्रत्येक माह आयोजित किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को प्रेरणा और मार्गदर्शन मिल सके।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष डॉ इला गुप्ता, प्रदेश महामंत्री मनीषा तरवानी, प्रदेश कोषाध्यक्ष नम्रता श्रीकांत अग्रवाल, वरिष्ठ सलाहकार आभा मिश्रा, कोऑर्डिनेटर स्वाति सोनी सहित सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।