सभी अपनी स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं: उमेश दुबे (जीवन अनमोल है हेलमेट पहने जिम्मेदार बने) (यातायात के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए करें नियमों का पालन)
बिर्रा -सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सख्त रूप अपनाया है उन्होंने 1 नवंबर से जिले के सभी अधिकारी कर्मचारियों के लिए हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य किया है इसी परिपालन में बम्हनीडीह विकासखंड शिक्षा अधिकारी रत्ना थवाईत ने भी एक आदेश जारी कर विकासखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी शिक्षक शिक्षिकाओं को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया के शिक्षक उमेश कुमार दुबे, पितांबर प्रसाद कश्यप, कौशल यादव ने सड़क सुरक्षा की दृष्टि से साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए हेलमेट पहनकर विद्यालय आने लगे हैं।साथ ही अपने स्कूलों में सड़क सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं पालकों को भी जागरुक कर रहे हैं।
प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे ने कहा की सफर के दौरान बिना हेलमेट के चलने पर सड़क दुर्घटना में किसी का मौत होती है तो परिवार किस पीड़ा से गुजरता है ऐसे किसी घटना की सूचना पर काफी दुख होता है इसलिए हमें यातायात के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए यातायात नियमों का पालन करें,सुरक्षा के उपाय को अपनाएं,यातायात नियमों को अपनाते हुए सुरक्षित सफर करने का संदेश देवें,कितनी भी जल्दबाजी हो यातायात नियमों का पालन अवश्य करें,हेलमेट जरूर लगाए और सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंचे।जीवन अनमोल है हेलमेट पहने जागरूक रहें और जिम्मेदार बनें।