नशे में धुत करारोपण अधिकारी पहुंचे पंचायत भवन, की अभद्रता


शशिकांत सनसनी डौंडीलोहारा, जिला बालोद
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। डौंडीलोहारा जनपद पंचायत में पदस्थ दो करारोपण अधिकारी नशे की हालत में पंचायत भवन पहुंच गए और वहां जमकर हंगामा किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने इसका वीडियो बनाकर जनपद सीईओ से शिकायत की है।

घटना डौंडीलोहारा जनपद पंचायत के एक पंचायत भवन की है, जहां करारोपण अधिकारी कामराज जमुरिया और तामेश्वर राणा नशे की हालत में पहुंचे। पंचायत में मौजूद उपसरपंच और पंचों से इन अधिकारियों ने जमकर अभद्रता की और बहसबाजी में उलझ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों अधिकारी नशे की हालत में पंचायत की कैश बुक जांचने की मांग कर रहे थे। जब स्थानीय प्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई, तो दोनों अधिकारियों ने अपशब्द कहे और दुर्व्यवहार करने लगे।

पूरा घटनाक्रम पंचायत भवन में मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। अब इस वीडियो के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने डौंडीलोहारा जनपद पंचायत के सीईओ से लिखित शिकायत की है।

पंचायत प्रतिनिधियों का आरोप है कि ये अधिकारी पूर्व में आयोजित समाधान शिविर में भी इसी तरह की अभद्रता कर चुके हैं।
अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोनों अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

अब देखने वाली बात होगी कि जनपद प्रशासन इन दो अधिकारियों पर क्या कार्रवाई करता है। क्या इस तरह की घटनाएं पंचायती व्यवस्था की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाती?