
रायगढ़।पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निडरता, निष्पक्षता और सच्चाई के प्रति समर्पण के लिए पहचानी जाने वाली सुमित्रा रात्रि को प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (पंजीयन क्रमांक 6417) में जयपुर ब्लॉक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि सुमित्रा रात्रि जैसी महिला पत्रकार समाज में प्रेरणा की मिसाल हैं। उन्होंने कहा — “सुमित्रा रात्रि ने अपनी निष्पक्ष लेखनी, सटीक रिपोर्टिंग और निर्भीक विचारों से पत्रकारिता को एक नई दिशा दी है। उनकी कलम की धार ने न केवल सच्चाई को उजागर किया, बल्कि समाज में जागरूकता और विश्वास की लहर भी पैदा की है।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए कहा कि सुमित्रा रात्रि जैसी ईमानदार, समर्पित और साहसी महिला पत्रकार का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गर्व की बात है।
क्लब ने अपने स्वागत संदेश में कहा — “प्रेस रिपोर्टर क्लब हमेशा आपके साथ है — आपकी आवाज़, हमारी आवाज़ है। संगठन आपके हर कदम पर सहयोग और समर्थन के लिए तत्पर रहेगा।”
सुमित्रा रात्रि की नियुक्ति से जयपुर ब्लॉक में संगठन की गतिविधियों को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
हार्दिक शुभकामनाओं सहित — प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार, छत्तीसगढ़
📞 संपर्क: संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष, प्रेस रिपोर्टर क्लब
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था — पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
मो. 93003 66627
