

बम्हनीडीह।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक बम्हनीडीह द्वारा शिक्षक सदन बम्हनीडीह में दिवंगत शिक्षक कृष्ण कुमार निर्मलकर के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
कृष्ण कुमार निर्मलकर प्राथमिक शाला कुम्हारी खुर्द, विकासखंड बम्हनीडीह में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ थे तथा छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के सक्रिय पदाधिकारी के रूप में संगठनात्मक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे।
शोक सभा में उपस्थित शिक्षक साथियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। वक्ताओं ने निर्मलकर के शैक्षणिक योगदान, सरल, सहज एवं मिलनसार व्यक्तित्व तथा संगठन के प्रति उनके समर्पण को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित पदाधिकारी
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश तेम्बूलकर, जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद राठौर, आईटी सेल प्रभारी शिव पटेल, जिला संगठन सचिव नवधा राम चंद्रा, जिला पदाधिकारी कौशल साहू सहित बम्हनीडीह ब्लॉक के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में कहा कि कृष्ण कुमार निर्मलकर का असमय निधन शिक्षक समाज एवं संगठन के लिए अपूरणीय क्षति है।
