

बम्हनीडीह। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक बम्हनीडीह के पदाधिकारियों ने शिक्षक (एलबी) संवर्ग की लंबित एवं ज्वलंत समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, सचिव स्कूल शिक्षा विभाग तथा संचालक लोक शिक्षण के नाम तहसीलदार बम्हनीडीह एवं बीईओ बम्हनीडीह के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पेंशन याचिकाओं में पारित न्यायिक निर्णयों के अनुरूप संविलियन पूर्व की सेवा को पेंशन योग्य सेवा मानते हुए आदेश जारी करने की मांग प्रमुखता से रखी गई।
एसोसिएशन ने अवगत कराया कि रमेश चंद्रवंशी (WPS 2255/2021), रामलाल डडसेना (WPS 2930/2021) सहित अन्य प्रकरणों में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि पेंशन एक कल्याणकारी योजना है तथा यह सेवा के बदले दिया जाने वाला स्थगित पारिश्रमिक है। न्यायालय ने यह भी प्रतिपादित किया है कि संविलियन से पूर्व दी गई दीर्घकालीन सेवाओं को अप्रासंगिक मानकर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
न्यायालय द्वारा सेवा की निरंतरता, कर्तव्यों की प्रकृति, वेतन का स्रोत, प्रशासनिक नियंत्रण तथा संविधान के अनुच्छेद 14 एवं 16 के अंतर्गत समानता के सिद्धांतों को अनिवार्य रूप से ध्यान में रखने के निर्देश दिए गए हैं।
ज्ञापन की प्रमुख मांगें
पेंशन निर्धारण हेतु 33 वर्ष के स्थान पर 20 वर्ष अर्हकारी सेवा पूर्ण करने पर 50 प्रतिशत पेंशन का प्रावधान किया जाए, जैसा कि केंद्र सरकार, उत्तरप्रदेश एवं उत्तराखंड में लागू है।
न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा पर पेंशन का प्रावधान होने से अनेक एलबी संवर्ग शिक्षक बिना पेंशन सेवानिवृत्त हो रहे हैं, अतः न्यूनतम 5 वर्ष की सेवा अवधि पर पेंशन निर्धारण किया जाए।
लगभग 30 हजार सहायक शिक्षक पदोन्नति एवं क्रमोन्नति से वंचित हैं, अतः पदोन्नति में दिए गए वन-टाइम रिलेक्सेशन की तरह क्रमोन्नति हेतु 10 वर्ष की सेवा शर्त को एक बार शिथिल कर 5 वर्ष में लाभ प्रदान किया जाए।
17 अगस्त 2012 के नियमों के अंतर्गत टीईटी अनिवार्यता लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए टीईटी की बाध्यता समाप्त की जाए।
1 सितंबर 2025 को पारित सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के संदर्भ में पुनर्विचार/हस्तक्षेप याचिका दायर कर विभागीय सीमित परीक्षा आयोजित कर सेवारत शिक्षकों के हितों की रक्षा की जाए।
केवल डीएड या समकक्ष योग्यता रखने वाले सहायक शिक्षकों के लिए एनसीटीई के नियमानुसार 6 माह का बीएड ब्रिज कोर्स शीघ्र प्रारंभ किया जाए।
स्कूलों में मोबाइल वीएसके ऐप से ऑनलाइन उपस्थिति के स्थान पर बायोमैट्रिक (पंच) मशीन से उपस्थिति दर्ज की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पदाधिकारी
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष माखन राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश तेम्बूलकर, जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद राठौर, आईटी सेल प्रभारी शिव पटेल, जिला संगठन सचिव नवधा राम चंद्रा, जिला पदाधिकारी कौशल साहू सहित बम्हनीडीह ब्लॉक के अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
