नकली खाद-बीज पर सरकार को सख्त कदम उठाने होंगे: प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी

छत्तीसगढ़।प्रदेश में किसानों को हो रही गंभीर समस्याओं को लेकर प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने माननीय रामविचार मंत्री के ओएसडी से मुलाकात कर कृषि क्षेत्र की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान संजय सोनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज छत्तीसगढ़ का किसान नकली खाद, बीज और कीटनाशकों की खुली लूट का शिकार हो रहा है, लेकिन इस पर प्रभावी कार्रवाई अब तक न के बराबर है।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने चर्चा के दौरान कहा कि बाजार में कई कंपनियाँ और विक्रेता अमानक एवं नकली कृषि उत्पाद बेचकर किसानों की मेहनत और भविष्य दोनों से खिलवाड़ कर रहे हैं। फसल खराब होने पर किसान कर्ज में डूब रहा है, जबकि दोषी कंपनियाँ खुलेआम मुनाफा कमा रही हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर भौतिक सत्यापन और निगरानी तंत्र अब तक क्यों विफल रहा।
संजय सोनी ने दो-टूक शब्दों में कहा कि यदि आने वाले समय में खाद, बीज और कृषि दवाइयों की ज़मीनी जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो प्रेस रिपोर्टर क्लब इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर जनआंदोलन का रूप देने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय पर अब शासन को सिर्फ आश्वासन नहीं, ठोस कार्रवाई दिखानी होगी।
मुलाकात के दौरान नकली खाद-बीज और दवाइयों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाने तथा दोषी कंपनियों और विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द करने की मांग भी रखी गई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करना केवल विभागीय जिम्मेदारी नहीं, बल्कि शासन की नैतिक जवाबदेही भी है।