कसरावद में 6 फरवरी को नामदेव समाज का भव्य सामूहिक विवाह, 6 जोड़ों का होगा मंगल परिणय

राजनांदगांव।नामदेव समाज का बहुप्रतीक्षित आदर्श सामूहिक विवाह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 6 फरवरी 2026, शुक्रवार को माँ अहिल्या की राजधानी महिष्मति (महेश्वर) के निकट गांगलेश्वर महादेव की नगरी कसरावद, जिला खरगोन (मध्यप्रदेश) में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कान्हा गार्डन रोशन परिसर, मेला ग्राउंड के सामने, इंदौर रोड कसरावद में किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से इस आयोजन में दिनेश नामदेव समाज प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 6 जोड़ों का विवाह पंजीयन एवं विवाह कार्यक्रम सुनिश्चित किया जा चुका है। सभी जोड़ों का मंगल परिणय 6 फरवरी को आयोजन स्थल पर ही संपन्न होगा।

इन जोड़ों का होगा सामूहिक विवाह

रितु (बठौली) – अमित (करही)

सोनाली (उमरिया) – रितिक (पीपलझोपा)

मोनिका (उमरिया) – अतुल (कमदपुर)

भूमिका (बिखरौन) – नमन (कुक्षी)

जीवनी/मोनिका (दुर्गापुर) – भूपेन्द्र/अनिकेत (बमनाला)

श्रुति/विनू (भनगांव) – राहुल (गवली पाडल्या)

आयोजन समिति

कार्यक्रम के संरक्षक ओमप्रकाश नामदेव, अध्यक्ष नरेन्द्र नामदेव, सचिव महादेव नामदेव, सहसचिव दिनेश नामदेव, कोषाध्यक्ष कमल नामदेव, संयोजक संतोष मंडवाल सहित समाज के अनेक वरिष्ठ एवं युवा पदाधिकारी आयोजन व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

सामूहिक विवाह की प्रमुख शर्तें

वर-वधु पक्ष का पंजीयन शुल्क: 25,000 रुपये

बाल विवाह पूर्णतः वर्जित

कन्यादान में पलंग, गादी, कंबल, तकिया, बेडशीट, अलमारी व 5 बड़े बर्तन समिति द्वारा प्रदत्त

वर को साफा एवं वधु को चुनरी प्रदान की जाएगी

आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व दो पासपोर्ट फोटो अनिवार्य

विवाह गायत्री पद्धति से संपन्न होंगे

आयोजन स्थल पर नशा पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

दान एवं सहयोग

भोजन प्रसादी हेतु सुंदरलाल नामदेव (इंदौर) एवं दीपक नामदेव (बकावां, खरगोन) द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। चाय-कॉफी व्यवस्था स्वर्गीय रमेशचंद्र लठिया की स्मृति में नामदेव परिवार धामलोद द्वारा की जाएगी।

समाज से अपील

दिनेश नामदेव ने समाज के सभी बंधुओं से अपील की है कि वे इस सामूहिक विवाह एवं परिचय सम्मेलन में उपस्थित होकर नवदम्पतियों को आशीर्वाद प्रदान करें और आयोजन को सफल बनाएं।

विनीत- दिनेश नामदेव वरिष्ठ पत्रकार