अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के गिरोह का किया भंडाफोड़,दो आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के पास से 215 किलो गांजा


अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के गिरोह का किया भंडाफोड़,दो आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 215 किलो गांजा जब्त,ट्रक और मोबाइल सहित लगभग 46 लाख 75 हजार रुपये का माल जब्त करने पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की,

रिपोर्टर – शशिकांत सनसनी छत्तीसगढ़

एंकर: थाना सोमनी पुलिस और साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने सोमवार रात बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 215 किलो गांजा, ट्रक और मोबाइल सहित लगभग 46 लाख 75 हजार रुपये का माल जब्त किया है।- 21 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि टाटा ट्रक (WB-23-E-4218) में उड़ीसा से महाराष्ट्र गांजा ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने सेमनी चौक के पास नाकाबंदी की,रात के वक्त ट्रक जैसे ही वहां पहुंचा, पुलिस ने उसे रोका और तलाशी ली। ट्रक में आगे स्पंज आयरन भरा था, लेकिन उसके पीछे पीवीसी टेप से लिपटे 8 बोरों में भरा 215 किलो गांजा बरामद किया जिसकी कीमत लगभग ₹21,50,000 आँकी गई है।

  1. भरत कुमार सिंह (32 वर्ष), निवासी – ताजपुर, थाना माझी, जिला छपरा (बिहार)
  2. पुरन लाल लड़िया उर्फ राजू (28 वर्ष), निवासी – कुमरोड़ा, थाना सुआताला, जिला नरसिंहपुर (म.प्र.), हाल निवासी – संबलपुर (उड़ीसा)

दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे ट्रक से स्पंज आयरन लोड कर महाराष्ट्र जा रहे थे। रास्ते में संबलपुर के एक ढाबा पर एक व्यक्ति ने उन्हें गांजे के पार्सल ले जाने के लिए प्रति बोरा ₹5,000 देने की लालच दी, जिसे वे स्वीकार किया जिसपर आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने मे एक बड़ी सफलता हासिल की है वहीँ इस गिरोह से जुड़े फरार आरोपियों की तलाश जारी है।