चिखली पुलिस की सख्त कार्यवाही – अशांति फैलाने वाले बदमाश पर प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई

राजनांदगांव।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में चिखली क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को चौकी चिखली पुलिस द्वारा आम नागरिकों की शिकायतों के आधार पर पेट्रोलिंग अभियान के दौरान ग्राम बोरी (ओपी चिखली) निवासी गुलशन ताम्रकार पिता शिवा ताम्रकार, उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

गुलशन ताम्रकार पूर्व में भी मारपीट, आबकारी एक्ट, एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत अपराधों में लिप्त पाया गया है। आज की कार्रवाई में उसे चिखली क्षेत्र में दर्ज मारपीट के एक अपराध में गिरफ्तार कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया गया।

अपराधी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले

गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र में लंबे समय से उपद्रव एवं अपराध में संलिप्त रहा है, जिस पर पूर्व में भी कई प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। चिखली पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय नागरिकों ने राहत की साँस ली है।

कार्रवाई में शामिल रहे पुलिस अधिकारी

इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, प्र.आर. सुरेंद्र रामटेके, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग सहित चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।