
डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत ग्राम अर्जुनी में सुप्रभात संकुल संगठन अर्जुनी द्वारा वार्षिक अधिवेशन व आमसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर की गई।
इस अवसर पर पीआरपी मीना अंबादे ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विभा साहू थीं, अध्यक्षता जनपद सदस्य रेशम लाल साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम सरपंच श्रीमती ललिता साहू उपस्थित रहीं।
सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती विभा साहू ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहान योजना के माध्यम से महिलाएं सशक्त होकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं पहले घर की चौखट से बाहर नहीं निकलती थीं, आज वे छोटे-छोटे उद्योगों जैसे अगरबत्ती निर्माण, मसाला उद्योग, दोना-पत्तल निर्माण आदि में अपनी पहचान बना रही हैं।
जनपद सदस्य रेशम साहू ने कहा कि बिहान योजना मातृशक्ति को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।
कार्यक्रम में संकुल समर्थन समूह की बहनों द्वारा प्रेरणादायी गीत व मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियाँ दी गईं।
सभा के अंत में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विगत वर्ष की कार्ययोजना एवं लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया और आगामी वित्तीय वर्ष की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
आरबीके – लक्ष्मी साहू, सुनीता निषाद, भुनेश्वरी साहू, जानकी साहू, तोमिन साहू, निर्मला निर्मलकर, डॉली साहू, एफएलसीआरपी – मीना सोनकर, खेमिन साहू, धनेश्वरी साहू, स्मिता देशलहरे, कृषि मित्र – गोदावरी निषाद, अनिता साहू, चंपा ठाकुर, पशु सखी – लक्ष्मी साहू, पिंकेश्वरी निषाद, टेमिन, चंद्रिका नेताम, पार्वती साहू, नेमिन साहू, सक्रिय महिला – ममता साहू, दुर्गा साहू, बिसानती साहू, नूतन, पार्वती, चेतन, संतोषी, बैंक मित्र – ललिता सोनकर, भारती देवांगन, संतोषी साहू, ग्राम संगठन पदाधिकारी – चंपा धनकर, अंजू साहू, प्रमिला निषाद, नेहा, लक्ष्मी हिरवानी, सोनिया गुप्ता, दीपिका, किरण देशलहरे, राधिका समेत 28 ग्राम संगठनों के पदाधिकारी एवं सभी केडर।