
➡️ सावन के पहले सोमवार को शिवमय होगा पूरा शहर
राजनांदगांव।
श्रावण मास के प्रारंभ के साथ ही पूरे प्रदेश में शिवभक्ति की धारा बहने लगी है। इसी क्रम में संस्कारधानी राजनांदगांव में सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। पहली यात्रा आज सोमवार दिनांक 14 जुलाई 2025 को संपन्न होगी।
📿 महाकाल भक्तों का आयोजन
महाकाल सेवा समिति के सदस्यों नीलू शर्मा और पवन डागा ने जानकारी दी कि यह पालकी यात्रा उन श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखती है जो उज्जैन जाकर बाबा महाकालेश्वर के दर्शन नहीं कर सकते। ऐसे भक्तों के लिए भगवान स्वयं चंद्रमौलेश्वर के रूप में नगर भ्रमण करते हैं।
🚩 भक्ति, संस्कृति और पारंपरिक रंग
इस दौरान शिवभक्त पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर यात्रा में शामिल होंगे। ढोल-नगाड़ों, डीजे और भजन मंडलियों की प्रस्तुति से यात्रा पूरी तरह शिवमय वातावरण में डूबी रहेगी। शहरवासी इस यात्रा में आस्था और उल्लास के साथ भाग लेंगे।
🛕 यात्रा का मार्ग और प्रमुख स्थल:
आज की पालकी यात्रा निम्नलिखित मार्गों से होकर गुजरेगी:
नंदई हाट बाजार,नंदई चौक,इंदरानगर चौक,बासपाई पारा चौक,दुर्गा चौक,गांधी चौक,महाकाल चौक,आजाद चौक,गुड़ाखूँ लाइन,गोल बाजार
सत्यनारायण मंदिर, कामठी लाइन
(जहां बाबा हरिहर से मिलन करेंगे)
लक्ष्मी मंदिर, हमालपारा
(जहां यात्रा विश्राम लेगी)
📌 प्रत्येक सोमवार को जारी रहेगी पालकी यात्रा
यह पालकी यात्रा हर सोमवार को सावन मास में निकलेगी। भक्तों से अपील की गई है कि वे पूरे श्रद्धा भाव के साथ यात्रा में शामिल होकर नगर को शिवमय बनाने में सहभागिता निभाएं।