




रिपोर्टर – अभिलाष देवांगन डोंगरगढ़
डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ शहर इन दिनों अवैध अतिक्रमण की चपेट में है, जिसे हटाने की मुहिम में अब नगर पालिका डोंगरगढ़ सक्रिय हो चुकी है। नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देशों पर कार्यवाही करते हुए नगर पालिका ने महावीर मंदिर मार्ग पर एक पक्के दुकान निर्माण को लेकर सख्ती दिखाई है, जहां ‘पंडित जी कोल्डड्रिंक व आइसक्रीम कार्नर’ संचालित किया जा रहा था।
इस संबंध में नगर पालिका अधिकारी ने छत्तीसगढ़ नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 187 और 233 के तहत व्यवसायी को नोटिस जारी कर सात दिवस में भूमि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा। जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने के बाद दोबारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। अंततः, जवाब अस्वीकार्य मानते हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया गया।
नगर पालिका ने एसडीएम डोंगरगढ़ और थाना डोंगरगढ़ को कार्यवाही की सूचना देते हुए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट और महिला-पुरुष पुलिस बल की मांग की। 7 जुलाई 2025 को नगर पालिका की टीम जेसीबी मशीन के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन भारी वर्षा के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
इस विषय में एसडीएम डोंगरगढ़ अभिषेक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “20 जुलाई तक उक्त अतिक्रमण पर कार्यवाही की जाएगी।” उन्होंने आम जनता से अपील की है कि जब प्रशासन अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करता है, तो नागरिकों को भी सहयोग करना चाहिए ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके।