
जिले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चिखली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
दिनांक 10.07.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गठुला नाला श्मशान घाट के पास एक व्यक्ति एक्टिवा वाहन में अवैध देशी शराब लेकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु टीम रवाना कर मौके पर दबिश दी गई।
मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर मौके से योगेन्द्र बघेल (पिता – गोविंद बघेल, उम्र – 37 वर्ष, निवासी – स्टेशन पारा, वार्ड क्रमांक 12, चौकी चिखली) को पकड़ा गया। आरोपी के एक्टिवा वाहन क्रमांक CG 08 BB 5498 की तलाशी में डिक्की से 15 पाव देशी प्लेन व 15 पाव देशी मसाला शराब कुल 5.400 बल्क लीटर (कीमत ₹2700) बरामद हुई। साथ ही वाहन (कीमत ₹50,000) को भी जप्त किया गया।
पूछताछ में आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिस पर धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में प्र.आर. समारू राम सर्पा, म.प्र.आर. वंदना पटेल, आरक्षक मनोज जैन, मिर्जा असलम, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी एवं चौकी चिखली स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, गुंडा तत्वों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा