एसीबी की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने बुधवार को एक राजस्व हल्का पटवारी को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार पटवारी महेंद्र कुजूर पर सीमांकन के एवज में एक आवेदक से रिश्वत मांगने का आरोप है।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित राजेश यादव ने भूमि सीमांकन के लिए आवेदन किया था, लेकिन पटवारी लगातार टालमटोल करता रहा और काम करने के बदले 15 हजार रुपये की मांग की। आवेदक की शिकायत पर सरगुजा ACB टीम ने ट्रैप की योजना बनाई और बुधवार को शंकरगढ़ तहसील के रेस्ट हाउस में पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।
फिलहाल ACB की टीम पटवारी महेंद्र कुजूर से पूछताछ कर रही है। टीम ने मीडिया से कहा है कि पूछताछ पूरी होने के बाद पूरे मामले की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
यह कार्रवाई जिले में भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार मानी जा रही है और आमजन में कानून के प्रति विश्वास को भी मजबूत करती है।