
✍️ अनमोल कुमार
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रविवार को गया के मानपुर में आयोजित सम्राट अशोक सम्मान समारोह में भाग लिया और एक बार फिर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लालू यादव की तुलना फिल्मी किरदार ‘गब्बर’ से करते हुए उन्हें “बिहार की राजनीति का गब्बर और चोर” करार दिया।
समारोह के दौरान कुशवाहा समाज को एकजुट करने की अपील करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा,
“लालू यादव के शासनकाल में अपराध चरम पर था। लोगों में भय व्याप्त था और कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं थी। आज हम कानून का राज स्थापित कर रहे हैं — अपराधियों को गोली का जवाब गोली से देने के निर्देश पुलिस को दिए गए हैं।”
डिप्टी सीएम ने दावा किया कि उस दौर में लालू और बालू ही बिहार की पहचान बन गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लालू यादव के शासन में बालू माफिया फले-फूले और आज भी राजद के कई नेता उसी नेटवर्क से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने खासतौर पर गुरूआ के राजद विधायक विनय यादव पर हमला बोलते हुए कहा,
“विनय यादव जैसे लोग बालू के पैसे से विधायक बने हैं। ये जनसेवा नहीं, धनसेवा की राजनीति करते हैं।”
समारोह के मंच से भाजपा को कुशवाहा समाज का “सच्चा हितैषी” बताते हुए चौधरी ने कहा कि
“भाजपा ही वह पार्टी है जो समाज के वास्तविक विकास और सम्मान की पक्षधर है।”
इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, ज़िला परिषद सदस्य व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे