चिखली पुलिस की त्वरित कार्रवाईअवैध गांजा परिवहन करते व्यक्ति के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज


राजनांदगांव जिले के चिखली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दुर्घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के पास से 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) जब्त कर NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया है।
👉 घटना का विवरण:
दिनांक 12 जुलाई 2025, समय लगभग 15:10 बजे, थाना चिखली को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तिलई मेन रोड तालाब के पास एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो कर घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
मौके पर पाया गया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में था, जिसके सिर, पैर एवं कंधे में चोट थी। पूछताछ पर उसने अपना नाम दीपक पटेल पिता स्व. भुवनलाल (उम्र 47 वर्ष), निवासी भटगांव, थाना घुमका, जिला राजनांदगांव बताया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार वह राजनांदगांव से अपने घर जा रहा था, इसी दौरान ग्राम तिलई में ब्रेकर से असंतुलित होकर गिर गया।
🔎 शंका से खुला बड़ा खुलासा:
मौके पर मौजूद मोटरसाइकिल CG 04 CD 4844 के डिक्की से भूरे रंग के टेप से लिपटा एक संदिग्ध पैकेट मिला। गवाहों के समक्ष पैकेट की जांच करने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसका वजन 900 ग्राम और बाजार मूल्य लगभग ₹8,000 आंका गया।
पुलिस ने मौके से मादक पदार्थ एवं मोटरसाइकिल (कीमत ₹25,000) को विधिवत जप्त कर आरोपी दीपक पटेल के विरुद्ध धारा 20(बी)2(ए) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
👮‍♂️ सक्रिय पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, सउनि शत्रुघ्न टंडन, प्रआर अरुण नेताम, संतोष मिश्रा, समारूराम सर्पा, म.प्र.आर. ज्योति साहू, आरक्षक मनोज जैन, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, मिर्ज़ा असलम बेग, गोपाल पैकरा सहित चिखली पुलिस चौकी स्टाफ का उल्लेखनीय योगदान रहा।