जसोदा यादव प्रेस रिपोर्टर क्लब में हुई शामिल

रायपुर।रायगढ़ जिले की प्रतिभाशाली, ऊर्जावान और निर्भीक पत्रकार जसोदा यादव को प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ में जिला प्रभारी (रायगढ़) नियुक्त किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने यह नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें बधाई दी और क्लब के प्रति उनके योगदान की सराहना की।

जसोदा यादव ने कानून की पढ़ाई (LLB) के बाद समाज में न्याय और सच्चाई की आवाज़ को पत्रकारिता के माध्यम से बुलंद किया है। वे लंबे समय से खरसिया ब्लॉक और रायगढ़ क्षेत्र में सक्रिय रहकर निष्पक्ष, निडर और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए जानी जाती हैं। उनकी रिपोर्टिंग में सामाजिक सरोकार और न्याय की भावना स्पष्ट रूप से झलकती है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा —“जसोदा यादव जैसी सशक्त महिला पत्रकार का संगठन से जुड़ना हमारे लिए गर्व का विषय है। वे निष्पक्ष पत्रकारिता की मिसाल हैं और रायगढ़ जिले में महिला नेतृत्व को नई दिशा देंगी।”

नियुक्ति के पश्चात जसोदा यादव ने कहा कि वे प्रेस रिपोर्टर क्लब के माध्यम से पत्रकारों के अधिकार, समाज में सच्चाई की स्थापना और महिला सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य करती रहेंगी।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य और संगठन में सक्रिय नेतृत्व के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।

— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से शुभकामनाएं और बधाई।

संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)