
रायपुर। बस्तर संभाग की वरिष्ठ और सम्मानित पत्रकार सुजाता चतुर्वेदी को प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ की सदस्यता प्रदान की गई है। संगठन ने उनके दो दशक के अनुभव, निष्पक्ष लेखन और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए यह निर्णय लिया है।
सुजाता चतुर्वेदी पिछले 10 वर्षों से दैनिक उदय लहर की ब्यूरो चीफ, जगदलपुर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने निडर और तथ्यपरक लेखन के माध्यम से क्षेत्रीय पत्रकारिता को नई दिशा और पहचान दी है। उनकी कलम ने हमेशा समाज की सच्ची आवाज़ को बुलंद किया है — चाहे वह आम जनता की समस्या हो, प्रशासनिक लापरवाही हो या सामाजिक जागरूकता से जुड़े मुद्दे।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया – “सुजाता चतुर्वेदी जैसी अनुभवी और सशक्त पत्रकार का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गर्व की बात है। उनकी कार्यशैली, ईमानदारी और निष्पक्ष दृष्टिकोण नए पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।”
सुजाता चतुर्वेदी ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे आगे भी निष्पक्ष पत्रकारिता, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाती रहेंगी।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य और निरंतर सफलता की कामना करते हुए कहा कि उनका अनुभव और मार्गदर्शन संगठन की दिशा और दृष्टि को और अधिक सशक्त बनाएगा।
— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से शुभकामनाएं और बधाई
संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
