
राजनांदगांव।
प्रेस रिपोर्टर क्लब ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए अब पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपनी सक्रिय और सशक्त उपस्थिति दर्ज करा ली है। इस विस्तार से प्रदेशभर के पत्रकारों को एक साझा, मजबूत और प्रभावी मंच प्राप्त होगा, जिसके माध्यम से वे अपनी समस्याओं, अधिकारों और पेशेवर हितों को एकजुट होकर सामने रख सकेंगे।
क्लब के अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को संगठित करना, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना, सम्मान की रक्षा करना और उनके पेशेवर हितों के लिए मजबूती से आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब पत्रकारों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा।
वहीं प्रदेश संरक्षक सौरभ सिंह ताम्रकार ने कहा कि संगठन के प्रदेश स्तर पर विस्तार से अब जिला, तहसील और ग्रामीण अंचलों के पत्रकार भी क्लब से जुड़कर अपनी आवाज को मजबूती दे सकेंगे। इससे जमीनी स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को भी संगठनात्मक सहयोग और संरक्षण मिलेगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के इस विस्तार को पत्रकारिता जगत में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी पहल के रूप में देखा जा रहा है। संगठन की इस सक्रियता से छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को संगठित होकर कार्य करने का नया अवसर मिलेगा और पत्रकारिता को नई दिशा व मजबूती प्राप्त होगी।
— प्रेस रिपोर्टर क्लब
संरक्षक: सौरभ सिंह ताम्रकार
राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
