
चिरमिरी, MCB।पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय प्रेस रिपोर्टर क्लब ने मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर (MCB) ज़िले में संगठन को और अधिक सशक्त एवं संगठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। संगठन द्वारा ज़िला एवं ब्लॉक स्तर पर नई इकाइयों का गठन करते हुए कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।
ज़िला इकाई और संरक्षक मंडल का गठन
संगठन ने मोहम्मद फारुख को MCB ज़िला अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं राजेश सिन्हा को ज़िला उपाध्यक्ष और नियाज़ अली को ज़िला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वरिष्ठ पत्रकार रामचरित द्विवेदी को ज़िला संरक्षक नियुक्त कर संगठन की गरिमा और मार्गदर्शन को मजबूती दी गई है। साथ ही प्रेमलाल श्रीवास्तव और सुकुमार चटर्जी को विधिक सलाहकार नियुक्त करते हुए कानूनी मामलों में संगठन को सशक्त आधार प्रदान किया गया है।
चिरमिरी के राजन सिंह चौहान को प्रदेश में अहम दायित्व
संगठन विस्तार की कड़ी में चिरमिरी निवासी राजन सिंह चौहान को प्रदेश सहसचिव जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति से न केवल संगठन में उनके अनुभव और कार्यक्षमता को मान्यता मिली है, बल्कि पूरे चिरमिरी क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
ब्लॉक इकाइयों में नई नियुक्तियां
संगठन ने ज़िले के विभिन्न ब्लॉकों में भी इकाइयों का गठन करते हुए पदाधिकारियों की घोषणा की है—
चिरमिरी ब्लॉक अध्यक्ष: ऋतु
चिरमिरी ब्लॉक उपाध्यक्ष: प्रभास राय
मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष: ऋषि शर्मा
केल्हारी ब्लॉक अध्यक्ष: अजय तिवारी
जनकपुर ब्लॉक अध्यक्ष: शिवम पयासी
खड़गवां ब्लॉक अध्यक्ष: मन्नू रजक
संगठन ने विश्वास व्यक्त किया है कि सभी नव-नियुक्त पदाधिकारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पत्रकारों के हितों की रक्षा करेंगे तथा संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
