मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत का बड़ा आयोजन: 18 जनवरी को रायपुर में अवार्ड एवं सम्मान समारोह, मानव हित के लिए संगठन की सशक्त पहल

रायपुर। डॉ रमेश कश्यप राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग भारत के उपाध्यक्ष के निर्देश पर
मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत की राष्ट्रीय कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक रायपुर में आयोजित की गई थी। जिसमें आगामी विविध महत्वपूर्ण विषयों और कार्यक्रम को लेकर विस्तृत पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्थान द्वारा मानव हित में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को अवार्ड एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम 18 जनवरी को आयोजित किया जाना तय किया गया है।

बैठक के माध्यम से सभी प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों और सदस्यों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निर्देशित किया गया है कि वे अपनी भूमिका और दायित्व को लेकर संबंधित प्रदेश अध्यक्ष से संपर्क करें, ताकि आयोजन को सुव्यवस्थित और प्रभावशाली बनाया जा सके।

इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रमेश कश्यप, कुमार राज कश्यप राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रभारी छत्तीसगढ़, प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव एवं प्रदेश प्रमुख रोहित अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कोर कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि संगठन के सभी पदाधिकारी अपने-अपने स्तर पर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सकारात्मक सहयोग प्रदान करें।

मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन केवल सम्मान समारोह नहीं, बल्कि मानव गरिमा, अधिकारों की रक्षा और सामाजिक न्याय के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने का मंच होगा। संगठन का उद्देश्य मानव हित में कार्य करने वाली ताकतों को एकजुट कर समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता को और मजबूत करना है।