बस्तर की सशक्त आवाज़ — मीनाक्षी जोशी बनीं प्रेस रिपोर्टर क्लब की नई सदस्य

रायपुर।बस्तर की माटी से निकली सच्ची और निर्भीक आवाज़ मीनाक्षी जोशी अब प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ परिवार से जुड़ गई हैं। संगठन ने उनके समर्पण, निडरता और निष्पक्ष पत्रकारिता के योगदान को सम्मानित करते हुए उन्हें क्लब की सदस्यता प्रदान की है।

मीनाक्षी जोशी ने पत्रकारिता को केवल खबरों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे जनता की सच्ची आवाज़ और सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बनाया। वे खबरों के पीछे की वास्तविकता तक पहुँचने और समाज के संघर्ष, उम्मीदों और संवेदनाओं को अपनी लेखनी में अभिव्यक्त करने के लिए जानी जाती हैं।

उनके लेख और रिपोर्टिंग शैली में निडरता, संवेदनशीलता और तथ्यपरकता का अनोखा संगम दिखाई देता है। उनके द्वारा उजागर किए गए कई सामाजिक और प्रशासनिक मुद्दों पर शासन को ध्यान देना पड़ा — जो उनकी कलम की सशक्तता का प्रमाण है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा — “मीनाक्षी जोशी जैसी जमीनी और सच्चाई से जुड़ी पत्रकार का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है। उनकी निष्पक्ष सोच और संघर्षशीलता बस्तर संभाग के पत्रकारों के लिए प्रेरणा बनेगी।”

मीनाक्षी जोशी ने संगठन से जुड़ते हुए कहा कि वे अपनी कलम के माध्यम से जनहित, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय के विषयों पर सतत कार्य करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब एक ऐसा मंच है जो पत्रकारों की आवाज़ को सशक्त रूप से सामने लाता है।

क्लब परिवार ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विश्वास जताया कि उनकी सक्रियता और सच्चाई के प्रति निष्ठा संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।

— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से शुभकामनाएं और बधाई
संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)