
नगर निगम की गाड़ियों में मेडिकल कचरा डंप करने वालों पर सख़्त कार्रवाई की चेतावनी
राजनांदगांव जिले में निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों द्वारा बायो-मेडिकल वेस्ट का अवैध निस्तारण अब एक गंभीर जनस्वास्थ्य और पर्यावरणीय संकट का रूप ले चुका है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार यह जानकारी सामने आ रही है कि इस्तेमाल की गई सुई, सिरिंज, इंजेक्शन, खून से सनी पट्टियाँ और संक्रमित मेडिकल सामग्री को नियमों के विरुद्ध नगर निगम की सामान्य कचरा गाड़ियों में डंप किया जा रहा है।
यह कृत्य न केवल बायो-मेडिकल वेस्ट प्रबंधन नियम 2016 का सीधा उल्लंघन है, बल्कि इससे नगर निगम कर्मियों, सफाई दीदियों और आम नागरिकों को घातक संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो रहा है।
नगर निगम की गाड़ियाँ बन रहीं “संक्रमण वाहक”
नगर निगम की वे गाड़ियाँ, जिनका उद्देश्य शहर को स्वच्छ और सुरक्षित रखना है, आज कुछ गैर-जिम्मेदार नर्सिंग होम संचालकों और पैथोलॉजिस्टों के कारण संक्रमण फैलाने का माध्यम बनती जा रही हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार इस प्रकार के बायो-मेडिकल वेस्ट से एचआईवी, हेपेटाइटिस, टीबी और अन्य गंभीर बीमारियों के फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
प्रेस रिपोर्टर क्लब प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी का सख़्त बयान
इस पूरे मामले पर प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत संस्था के
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि—
“जनस्वास्थ्य और पर्यावरण से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटर या डॉक्टर द्वारा नगर निगम की गाड़ियों में बायो-मेडिकल वेस्ट डालते पाया गया, तो प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य स्वयं मौके पर पहुँचकर फोटो एवं वीडियो साक्ष्य एकत्र करेंगे।”
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में
✔️ जिला कलेक्टर
✔️ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO)
✔️ क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी
के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत कर कड़ी कानूनी कार्रवाई, लाइसेंस निरस्तीकरण एवं अपराध दर्ज कराने की मांग की जाएगी।
सबूत मौजूद, कार्रवाई की तैयारी
प्रेस रिपोर्टर क्लब के पास पहले से ही कुछ फोटो और वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं, जिनमें नगर निगम की गाड़ियों में मेडिकल कचरा डंप किए जाने के दृश्य दर्ज हैं।
इन साक्ष्यों को संबंधित विभागों को सौंपने की तैयारी की जा रही है।
अंतिम चेतावनी
प्रेस रिपोर्टर क्लब प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने सभी निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजी लैब और डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि—
👉 बायो-मेडिकल वेस्ट को केवल अधिकृत एजेंसी और निर्धारित बायो-वेस्ट वाहन के माध्यम से ही निस्तारित करें।
👉 नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ नाम सहित सार्वजनिक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रेस रिपोर्टर क्लब जनहित में यह अभियान आगे भी जारी रखेगा, ताकि शहर की जनता को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सके।
✍️ विशेष रिपोर्ट
प्रेस रिपोर्टर क्लब | राजनांदगांव
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, पंजीयन क्रमांक 6417, वर्ष
