उषा देवी मेमोरियल कॉलेज में NSS विशेष शिविर का द्वितीय दिवस उत्साह और जनजागरूकता के संदेश के साथ सम्पन्न

सकरी, बिलासपुर।
उषा देवी मेमोरियल कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का दूसरा दिन उत्साह, ऊर्जा और सामाजिक संदेशों से परिपूर्ण रहा। दिवस की शुरुआत जोशपूर्ण प्रभात फेरी से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारी से संबंधित नारों के माध्यम से ग्रामवासियों को जागरूक किया।

प्रभात फेरी के पश्चात आयोजित योग–पीटी सत्र में स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य एवं फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों में भाग लिया। इसके उपरांत दलवार चक्रिय बैठक आयोजित हुई, जिसमें दिनभर के कार्यों का विभाजन किया गया तथा शिविर की समाचार पत्रिका “शिविर दर्पण” का प्रकाशन किया गया।

दिवस के मध्य सत्र में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता अभियान, चूना मार्किंग एवं अन्य निर्धारित परियोजना कार्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ संपादित किया। इसी दौरान रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा ने शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयंसेवकों की गतिविधियों की सराहना की तथा मतदाता जागरूकता अभियान, SIR फॉर्म भरवाना, गुड टच–बैड टच जागरूकता और सिकल सेल परीक्षण शिविर जैसे महत्वपूर्ण अभियानों के प्रभावी संचालन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

सायंकालीन सत्र में आयोजित सांस्कृतिक संध्या शिविर का मुख्य आकर्षण रही। ग्रामवासियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति के बीच स्वयंसेवकों ने छत्तीसगढ़ी लोक-संस्कृति पर आधारित गीत–संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। साथ ही “बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ” विषय पर प्रस्तुत प्रभावशाली नाटिका ने सामाजिक जागरूकता को नई दिशा दी।

दिवस भर की सभी गतिविधियाँ स्वयंसेवकों की ऊर्जा, अनुशासन और समाज के प्रति समर्पण को दर्शाती रहीं।
उक्त जानकारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना ताम्रकार द्वारा प्रदान की गई।