निष्पक्ष पत्रकारिता की नई आवाज़ — सैनिका रात्रे बनीं प्रेस रिपोर्टर क्लब की सदस्य

रायपुर।राजधानी रायपुर की युवी और सशक्त व्यक्तित्व वाली सैनिक रात्रे अब प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ परिवार का हिस्सा बन गई हैं। क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने उन्हें सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में प्रवेश का स्वागत किया।

सैनिक रात्रे ने अपने नेटवर्किंग कौशल, आत्मविश्वास और सामाजिक सक्रियता के बल पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब वे पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखकर लेखन और निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से जनसरोकारों को नई दिशा देने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही हैं।

उनकी लेखनी में विचारों की गहराई और अभिव्यक्ति की सटीकता झलकती है, जो उन्हें एक संवेदनशील और प्रभावशाली पत्रकार बनाती है। समाज में सकारात्मक सोच और सशक्त संवाद की पहल उनके प्रयासों का केंद्र रही है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि — “सैनिक रात्रे जैसी ऊर्जावान, विवेकशील और निष्पक्ष सोच रखने वाली सदस्य का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है। उनकी सशक्त कलम राज्य की पत्रकारिता में नई ऊर्जा का संचार करेगी।”

क्लब परिवार ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके जुड़ने से प्रेस रिपोर्टर क्लब की दिशा और भी सशक्त होगी, और संगठन की आवाज़ अधिक प्रभावशाली रूप में जनता तक पहुँचेगी।

— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से शुभकामनाएं और बधाई
संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)