निष्पक्ष पत्रकारिता की सशक्त आवाज़ — आशा श्रीवास्तव बनीं प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ की नई सदस्य

रायपुर।छत्तीसगढ़ की जानी-मानी पत्रकार और नमकीन समाचार की प्रमुख चेहरा आशा श्रीवास्तव अब प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ परिवार से जुड़ गई हैं। क्लब ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें सदस्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया और निष्पक्ष पत्रकारिता में उनके योगदान की सराहना की।

आशा श्रीवास्तव ने अपने अनुभव, निडर विचारों और सत्यनिष्ठा के माध्यम से पत्रकारिता के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है। वर्षों से सक्रिय रहते हुए उन्होंने सामाजिक सरोकारों, जनहित के मुद्दों और शासन-प्रशासन से जुड़ी गतिविधियों को अपनी लेखनी के माध्यम से जनमानस तक पहुँचाया है। उनकी पत्रकारिता में सत्य, संवेदनशीलता और समर्पण का अद्भुत संगम दिखाई देता है।

आशा श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि — “प्रेस रिपोर्टर क्लब एक सशक्त और निष्पक्ष मंच है जो पत्रकारिता के मूल उद्देश्य — ‘जनसेवा और सच्चाई की आवाज़’ — को साकार कर रहा है। मैं संगठन को राज्य से राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिष्ठित करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहूँगी।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि आशा श्रीवास्तव जैसी निडर, अनुभवी और सशक्त पत्रकार का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है। उनका मार्गदर्शन संगठन को नई दिशा देगा और आने वाले समय में प्रेस रिपोर्टर क्लब को राष्ट्रीय मंच तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी निष्पक्ष सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रेरणा बनेगी।

— प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से शुभकामनाएं और बधाई
संजय सोनी, प्रदेश अध्यक्ष
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)