
संविधान दिवस 2025 के अवसर पर जिले के मनरेगा श्रमिकों, स्व सहायता समूह की महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों ने अमृत सरोवर स्थलों पर संविधान की उद्देशिका का सामूहिक वाचन किया। सभी ने “एक प्रण-जल संरक्षण” की शपथ लेते हुए सरोवर की साफ-सफाई में श्रमदान किया और तटों पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।अमृत सरोवर स्थलों पर संविधान के मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और मूल्यों पर चर्चा की गई। युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जबकि ग्रामवासियों ने सामूहिक गाद निकासी, पौधारोपण और स्वच्छता गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। ग्राम पंचायतों के साथ कलेक्टोरेट सहित जले के सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने भी अपने कार्यालय में भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया।
