
पत्रकारिता के निरंतर विस्तार, बढ़ती जिम्मेदारियों तथा कानूनी चुनौतियों के इस दौर में, प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़) के लिए यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है कि प्रार्थना खंडेलवाल जैसी तेजस्वी, प्रखर, विदुषी एवं संवेदनशील महिला अधिवक्ता हमारे संगठन से जुड़ रही हैं।
🌺 प्रार्थना खंडेलवाल — संघर्ष, साधना और सफलता की सशक्त पहचान
प्रार्थना खंडेलवाल ने K.R. Law College से अपनी LLB की शिक्षा पूरी की।
इसके पश्चात उन्होंने लोअर कोर्ट एवं सेशन कोर्ट में अनेक वर्षों तक गंभीरता, निष्ठा और निरंतर परिश्रम के साथ वकालत की।
आज वे हाईकोर्ट बिलासपुर की एक सक्षम, कुशल, तर्कवान और तेज़तर्रार अधिवक्ता के रूप में अपना विशिष्ट स्थान बना चुकी हैं।
उनकी कार्यशैली, कानूनी गहराई, न्याय के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और उनका सशक्त व्यक्तित्व न केवल नवीन नगरी बिलासपुर बल्कि संपूर्ण कानूनी एवं पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
🌸 प्रेस रिपोर्टर क्लब से जुड़ाव — संगठन के लिए नई कानूनी शक्ति
प्रार्थना खंडेलवाल अब प्रेस रिपोर्टर क्लब से जुड़कर—
संगठन को सशक्त कानूनी दिशा प्रदान करेंगी,
पत्रकारों में कानून संबंधी जागरूकता बढ़ाने में सहयोग देंगी,
तथा भविष्य में उत्पन्न होने वाली कानूनी चुनौतियों का समाधान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।
पत्रकारिता एक निडर और सत्यनिष्ठ क्षेत्र है, परंतु कई बार मैदान में कार्य करते हुए पत्रकार साथियों को कानूनी जटिलताओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे समय में हाईकोर्ट की अनुभवी अधिवक्ता प्रार्थना खंडेलवाल का मार्गदर्शन हम सबके लिए सुरक्षा कवच सिद्ध होगा।
🌼 प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी का संदेश
“प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार आज अत्यंत प्रसन्न और गौरवान्वित है कि हाईकोर्ट बिलासपुर की तेजस्वी एवं योग्य अधिवक्ता प्रार्थना खंडेलवाल हमारे साथ जुड़ रही हैं।
आने वाले समय में यदि किसी पत्रकार साथी को हाईकोर्ट से संबंधित किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता की आवश्यकता हो, तो वे निसंकोच प्रार्थना मैडम से संपर्क कर सकते हैं।
उनकी उपस्थिति हमारे संगठन की शक्ति, गरिमा और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी।”
🌟 हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन
प्रेस रिपोर्टर क्लब —
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी सहित संपूर्ण क्लब परिवार
प्रार्थना खंडेलवाल जी का हार्दिक स्वागत, अभिनंदन और आभार व्यक्त करता है।
हमें पूर्ण विश्वास है कि उनका ज्ञान, अनुभव और नेतृत्व
संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएगा
और पत्रकार हितों की सुरक्षा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।
