राधेश्याम को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य किया गया नियुक्त

जांजगीर–चांपा।
पत्रकारिता जगत में अपनी ईमानदारी, समर्पण और सकारात्मक सोच के लिए पहचाने जाने वाले राधेश्याम को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी द्वारा प्रदान की गई, जिन्होंने कहा कि –“राधेश्याम जैसे युवा और कर्मठ पत्रकार ही पत्रकारिता के भविष्य को नई दिशा और नई पहचान देते हैं।”

राधेश्याम जांजगीर–चांपा क्षेत्र में सक्रिय रहकर समाज के ज्वलंत मुद्दों को निष्पक्षता और निडरता से उजागर करते रहे हैं।
उनकी लेखनी में सच्चाई की गूंज, जनता की आवाज़ और व्यवस्था के प्रति जागरूकता झलकती है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार को गर्व है कि ऐसे ऊर्जावान और संवेदनशील युवा पत्रकार अब संगठन के अंग बने हैं।
उनके जुड़ने से न केवल संगठन की ताकत बढ़ी है, बल्कि प्रदेश में निष्पक्ष पत्रकारिता को भी नई दिशा मिलेगी।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से राधेश्याम को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।
उनकी सक्रियता, निष्ठा और पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता समाज में सशक्त और सार्थक परिवर्तन लाए—इसी मंगलकामना के साथ!

-संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़)