राजू सोनी ‘लाल टोपी’ — प्रेस रिपोर्टर क्लब छत्तीसगढ़ का अडिग स्तंभ

रायपुर।छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत में कुछ नाम केवल पहचाने नहीं जाते, बल्कि वे प्रेरणा और इतिहास बन जाते हैं। इन्हीं में से एक नाम है राजू सोनी ‘लाल टोपी’, जिन्होंने अपनी निर्भीक पत्रकारिता, सशक्त विचारधारा और समाज के प्रति समर्पण के माध्यम से प्रदेश में एक अलग पहचान बनाई है।

अपनी विशिष्ट लाल टोपी के प्रतीक से पहचाने जाने वाले राजू सोनी ने सच्चाई की राह पर चलते हुए पत्रकारिता को नई दिशा दी है। वे प्रेस रिपोर्टर क्लब के संस्थापक सदस्य, पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में संयोजक के रूप में कार्यरत हैं। संयोजक का पद संगठन का सर्वोच्च मार्गदर्शक पद माना जाता है, जिसे वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि “राजू सोनी ‘लाल टोपी’ जैसे कर्मठ, निष्पक्ष और निडर पत्रकार प्रेस रिपोर्टर क्लब की आत्मा हैं। उनका अनुभव, विचार और नेतृत्व संगठन को मजबूती प्रदान करता है।”

राजू सोनी की पत्रकारिता की विशेषता उनकी निष्पक्षता, निडरता और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की प्रवृत्ति है। उनकी रिपोर्टिंग में जनता की आवाज़ सुनाई देती है, वहीं उनके शब्द समाज की सच्चाई को उजागर करने का माध्यम बनते हैं।

“पंचायत नियोजन” के संपादक के रूप में उन्होंने ग्रामीण पत्रकारिता को सशक्त स्वर प्रदान किया है। उन्होंने हमेशा जनता के बीच जाकर सच्चाई को सामने लाने का काम किया है, जिससे उन्हें छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय पत्रकारों में गिना जाता है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने राजू सोनी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन संगठन के लिए अमूल्य है। उनकी निष्ठा, ईमानदारी और निर्भीकता युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणास्रोत है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब की ओर से राजू सोनी ‘लाल टोपी’ को हार्दिक सम्मान, आभार और शुभकामनाएँ दी गईं।
संगठन ने विश्वास जताया कि उनकी कलम यूँ ही सच्चाई और जनहित के लिए चलती रहेगी।

-संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष, प्रेस रिपोर्टर क्लब (छत्तीसगढ़)