
रायगढ़। प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ (छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत, स्थापना वर्ष 2005) ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र के कर्मठ, ऊर्जावान और निष्ठावान पत्रकार सुधीर चौहान को सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।
सुधीर चौहान अपनी निष्पक्ष रिपोर्टिंग, समाज के ज्वलंत मुद्दों पर निर्भीकता से आवाज़ उठाने और जनहित को प्राथमिकता देने वाली पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। वे लगातार सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं और स्थानीय जनसमस्याओं को प्रभावी रूप से मीडिया के माध्यम से सामने लाते हैं।
प्रेस रिपोर्टर क्लब का मानना है कि सुधीर चौहान जैसे सक्रिय और समर्पित पत्रकारों के जुड़ने से संगठन को नई ऊर्जा, मजबूती और विश्वसनीयता मिलेगी।
प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा —
“सुधीर चौहान का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है। हमें विश्वास है कि उनके अनुभव और नेतृत्व से सारंगढ़-बिलाईगढ़ क्षेत्र में पत्रकारिता को नई दिशा मिलेगी और जनहित की आवाज़ और बुलंद होगी।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने सुधीर चौहान का हार्दिक स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सशक्त पत्रकारिता की निरंतर प्रगति की शुभकामनाएँ दीं।
— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — स्थापना वर्ष 2005)
