वरिष्ठ पत्रकार किशोर कुमार चौहान प्रेस रिपोर्टर क्लब रायगढ़ से जुड़े — निष्पक्ष पत्रकारिता को नई दिशा मिलने की उम्मीद

रायगढ़। निष्पक्ष, ईमानदार और जनहित केंद्रित पत्रकारिता के प्रतीक किशोर कुमार चौहान को प्रेस रिपोर्टर क्लब रायगढ़ में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से संगठन को नई दिशा, अनुभव और नेतृत्व प्राप्त होगा।

किशोर कुमार चौहान लंबे समय से रायगढ़ क्षेत्र में सक्रिय पत्रकारिता कर रहे हैं। अपनी सादगी, निष्ठा और सच्चाई के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण वे स्थानीय पत्रकारिता जगत में एक सम्मानित और प्रेरणादायक नाम बन चुके हैं। उन्होंने हमेशा जनसमस्याओं, सामाजिक मुद्दों और प्रशासनिक पारदर्शिता से जुड़े विषयों को निडरता से उठाया है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने इस अवसर पर कहा —
“किशोर कुमार चौहान जैसे अनुभवी और सशक्त पत्रकार का क्लब से जुड़ना हमारे लिए गर्व का विषय है। उनका अनुभव और दृष्टिकोण रायगढ़ की पत्रकारिता में नई ऊर्जा और विश्वसनीयता लाएगा। संगठन उनके मार्गदर्शन से और सशक्त होगा।”

क्लब परिवार ने उनके स्वागत के साथ यह विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में रायगढ़ क्षेत्र में निष्पक्ष और जनसेवी पत्रकारिता को और अधिक गति मिलेगी।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ!

— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — स्थापना वर्ष 2005)