
रायपुर। पत्रकारिता की दुनिया में अपनी निर्भीक लेखनी और सच्चाई के प्रति समर्पण के लिए पहचान बना चुके सुखदेव प्रसाद बंजारे को प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और सशक्त विचारधारा की प्रेरणा मिलने की उम्मीद है।
सुखदेव प्रसाद बंजारे ने हमेशा अपनी पत्रकारिता को जनता की आवाज़ और सामाजिक सरोकारों से जोड़े रखा है। सत्य और निष्पक्षता उनके कार्य का मूल रहा है। उन्होंने ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में समाज के वास्तविक मुद्दों को सामने लाकर पत्रकारिता को जनआंदोलन का रूप देने का कार्य किया है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने उनके संगठन से जुड़ने पर कहा —“सुखदेव प्रसाद बंजारे जैसे निष्ठावान और ईमानदार पत्रकार का क्लब में जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है। उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता और समर्पण भावना से संगठन को नई मजबूती और सम्मान मिलेगा।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब को विश्वास है कि उनके अनुभव, सक्रियता और जनहित की सोच से रायपुर संभाग में पत्रकारिता का स्तर और अधिक सशक्त और जनसेवी बनेगा।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से हार्दिक स्वागत एवं शुभकामनाएँ!
— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत — स्थापना वर्ष 2005)
