
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
बिलासपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी निष्पक्ष लेखनी, जनहित के मुद्दों पर निर्भीक आवाज़ और समाजसेवा की भावना के लिए पहचाने जाने वाले अजय कुमार साहू (संवाददाता, बिलासपुर) को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य नियुक्त किया गया है।
अजय कुमार साहू ने अपने क्षेत्र में सच्ची पत्रकारिता की मिसाल पेश करते हुए शासन-प्रशासन की नीतियों, जनता की समस्याओं और सामाजिक सरोकारों को मुखरता से उठाया है। उनकी लेखनी हमेशा सत्य, संतुलन और समाज के हित में रही है, जो पत्रकारिता की वास्तविक भावना को दर्शाती है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि “अजय कुमार साहू जैसे निष्ठावान और ईमानदार पत्रकारों का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है। उनकी ऊर्जा, संवेदनशीलता और जन-जागरूकता के प्रति समर्पण संगठन को और सशक्त बनाएगा।”
क्लब परिवार ने विश्वास व्यक्त किया है कि अजय कुमार साहू अपने समर्पण और कार्यकुशलता से प्रेस रिपोर्टर क्लब की गतिविधियों को नई दिशा देंगे और पत्रकार हितों के संरक्षण के लिए अग्रणी भूमिका निभाएंगे।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी गई हैं।
— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष, प्रेस रिपोर्टर क्लब
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
