निष्पक्ष पत्रकारिता के युवा स्वर — नरेश कुमार प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य नियुक्त

(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)

जांजगीर। सच्चाई, निष्पक्षता और जनसरोकारों के प्रति अपनी निष्ठा के लिए पहचाने जाने वाले नरेश कुमार को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य नियुक्त किया गया है।
उनकी यह नियुक्ति संगठन के लिए गर्व और प्रदेश के युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा का विषय है।

नरेश कुमार ने अपनी मेहनत, ईमानदारी और जनहित के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण से पत्रकारिता की दुनिया में एक सशक्त पहचान बनाई है। गाँवों से लेकर शहरों तक उनकी रिपोर्टिंग में समाज की सच्ची झलक दिखाई देती है — जहाँ आम जनता की आवाज़ और सामाजिक सरोकारों का स्पष्ट प्रतिबिंब मिलता है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि “नरेश कुमार जैसे निष्ठावान और ऊर्जावान युवा पत्रकारों का क्लब से जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है। उनके विचारों की स्पष्टता और कार्य के प्रति समर्पण भविष्य में प्रेस रिपोर्टर क्लब को नई दिशा और पहचान प्रदान करेगा।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने यह विश्वास व्यक्त किया है कि नरेश कुमार अपने उत्साह, लेखनी की ताकत और जनजागरूकता के प्रति प्रतिबद्धता से संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचाने में अग्रणी भूमिका निभाएँगे।

क्लब परिवार की ओर से नरेश कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
उनकी लेखनी निष्पक्ष पत्रकारिता की नई मिसाल बने और उनका योगदान समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा दे — यही प्रेस रिपोर्टर क्लब की कामना है।

— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष, प्रेस रिपोर्टर क्लब
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)