
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के गौरवशाली और समृद्ध जगदलपुर संभाग से आने वाले वरिष्ठ पत्रकार शेख अफकाश को प्रेस रिपोर्टर क्लब का बस्तर संभाग प्रमुख नियुक्त किया गया है।
उनकी यह नियुक्ति संगठन के लिए गौरव और प्रदेश के पत्रकार समुदाय के लिए प्रेरणा का विषय बनी है।
शेख अफकाश पत्रकारिता जगत का एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जिन्होंने अपने निष्पक्ष, निडर और जनसरोकारों से जुड़े लेखन के माध्यम से समाज में एक सशक्त संदेश दिया है। उन्होंने वर्षों से शासन-प्रशासन और आम जनता के बीच की सच्चाई को उजागर करते हुए अनेक जनहित मुद्दों पर प्रभावशाली भूमिका निभाई है।
उनकी लेखनी केवल खबर नहीं, बल्कि एक जागरूकता की लहर है — जिसने अनेक बार शासन को जनता की आवाज़ सुनने पर विवश किया।
ऐसे निष्पक्ष, ईमानदार और प्रतिबद्ध पत्रकार को प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार में शामिल करते हुए संगठन को गर्व का अनुभव हो रहा है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश सचिव संजय सोनी ने कहा कि “शेख अफकाश जैसे अनुभवी और निर्भीक पत्रकार के जुड़ने से बस्तर संभाग की पत्रकारिता को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उनका अनुभव और सशक्त नेतृत्व संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा।”
प्रेस रिपोर्टर क्लब का उद्देश्य है — राज्य के प्रत्येक जिले, ब्लॉक और संभाग स्तर पर पत्रकारों का एक संगठित नेटवर्क तैयार करना, जो न केवल पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा की आवाज़ बने, बल्कि सच्ची और सकारात्मक पत्रकारिता को नई पहचान दे।
प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार की ओर से शेख अफकाश को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
आपकी लेखनी निष्पक्ष पत्रकारिता की प्रेरणा बनती रहे — यही हमारी शुभेच्छा है।
— संजय सोनी
प्रदेश सचिव, प्रेस रिपोर्टर क्लब
(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)
