
मनेद्रगढ़–चिरमिरी । सत्य, निष्पक्षता और जनसरोकारों के प्रति समर्पित पत्रकार महेश प्रसाद को प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ (पंजीयन क्रमांक 6417) का सदस्य नियुक्त किया गया है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि महेश प्रसाद पिछले 15 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं और उन्होंने सदैव निडरता, सत्यनिष्ठा और निष्पक्ष दृष्टिकोण को अपनी पहचान बनाया है।
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में उनकी सक्रिय भूमिका ने उन्हें न केवल क्षेत्र का विश्वसनीय पत्रकार बनाया है, बल्कि समाज की सच्ची आवाज़ के रूप में भी स्थापित किया है।
मनेद्रगढ़–चिरमिरी क्षेत्र में महेश प्रसाद अपनी संगठन क्षमता, नेतृत्व कौशल और पत्रकारों को एकजुट रखने की भावना के लिए भी जाने जाते हैं।उन्होंने हमेशा पत्रकारिता को केवल पेशा नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व के रूप में निभाया है।
प्रेस रिपोर्टर क्लब ने उनके अनुभव और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि महेश प्रसाद का जुड़ना संगठन के लिए गौरव की बात है।उनकी सक्रियता से क्लब को नई दिशा, मजबूती और नेतृत्व प्राप्त होगा।
क्लब परिवार ने इस अवसर पर उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया और विश्वास व्यक्त किया कि वे आने वाले समय में संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
– प्रेस रिपोर्टर क्लब, छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत (पंजीयन क्रमांक 6417)
प्रदेश अध्यक्ष – संजय सोनी
