निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता के प्रतीक — पी. आनंद राव प्रेस रिपोर्टर क्लब के सदस्य नियुक्त

(छत्तीसगढ़ शासन से पंजीकृत – पंजीयन क्रमांक 6417, स्थापना वर्ष 2005)

रायपुर। निष्पक्ष, निडर और जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रसिद्ध पी. आनंद राव को प्रेस रिपोर्टर क्लब का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति न केवल संगठन के लिए गौरव की बात है, बल्कि प्रदेश पत्रकारिता जगत के लिए भी प्रेरणास्रोत है।

न्यायधानी नगरी के सशक्त और ऊर्जावान पत्रकार पी. आनंद राव ने बहुत कम समय में अपनी निष्पक्ष रिपोर्टिंग, मजबूत पकड़ और समाज के मुद्दों पर सार्थक लेखन से विशिष्ट पहचान बनाई है। उनकी लेखनी ने हमेशा जनता की आवाज़ को प्रखरता से उठाया है।

विगत सप्ताह के दौरान पी. आनंद राव ने मुंगेली, तखतपुर, लोरमी, मस्तूरी और पामगढ़ जैसे क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए प्रेस रिपोर्टर क्लब के संगठन विस्तार और सशक्तिकरण में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके मार्गदर्शन और सक्रियता से क्लब की कार्यशैली को नई ऊर्जा और दिशा मिली है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने विश्वास जताया है कि आने वाले समय में पी. आनंद राव को संगठन में एक महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा जाएगा, जिसे वे अपनी निष्ठा, कार्यकुशलता और नेतृत्व क्षमता से उत्कृष्ट रूप में निभाएंगे।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि “पी. आनंद राव जैसे निष्पक्ष और जनसरोकारों से जुड़े पत्रकार का क्लब से जुड़ना, संगठन की गरिमा को और ऊंचा करेगा। उनका अनुभव और दृष्टिकोण आने वाली पीढ़ी के पत्रकारों के लिए प्रेरणा बनेगा।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब परिवार ने पी. आनंद राव को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

— संजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष, प्रेस रिपोर्टर क्लब