सुशील तिवारी का प्रेस रिपोर्टर क्लब में सदस्य के रूप में स्वागत

रायपुर।छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता जगत में निष्पक्षता, निडरता और नेतृत्व क्षमता के प्रतीक सुशील तिवारी को प्रेस रिपोर्टर क्लब में सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

सुशील तिवारी वर्ष 2004 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने अपनी लेखनी और संगठनात्मक नेतृत्व के माध्यम से न केवल सत्ता को आईना दिखाने का कार्य किया है, बल्कि समाज में जागरूकता की अलख भी जगाई है।

प्रेस रिपोर्टर क्लब के प्रारंभिक चरण से ही उनकी सक्रिय भूमिका और संगठन के प्रति समर्पण उल्लेखनीय रहा है। क्लब के प्रदेश अध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि “सुशील तिवारी के जुड़ने से संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से पत्रकारों के हितों की रक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता को और बल मिलेगा।”

प्रेस रिपोर्टर क्लब के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने सुशील तिवारी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया है।