
पटना (बिहार)। भारतीय जनता पार्टी सहयोग मंच ने संगठन विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए महत्वपूर्ण पदों पर नई नियुक्तियाँ की हैं। मोकामा (पटना) निवासी अनमोल कुमार को संगठन का राष्ट्रीय प्रवक्ता, मोहनिया (कैमूर) निवासी संतोष कुमार चतुर्वेदी को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, तथा पटना के राजकिशोर सिंह को बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इन सभी नियुक्तियों की घोषणा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष के. शर्मा द्वारा की गई। यह मनोनयन महामंडलेश्वर भैया दास जी, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष की अनुशंसा तथा राष्ट्रीय महासचिव सोनी सिंह के प्रस्ताव पर स्वीकृत किया गया।
मनोनयन पत्र में तीनों पदाधिकारियों की भाजपा के प्रति अगाध निष्ठा, संगठन के प्रति समर्पण तथा कार्य के प्रति ईमानदार प्रतिबद्धता को प्रमुख आधार बताया गया है। साथ ही, निर्देशित किया गया है कि वे संगठन को मजबूत करने, जनसंपर्क बढ़ाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के प्रचार-प्रसार में सक्रिय योगदान दें।
भाजपा सहयोग मंच को विश्वास है कि इन नियुक्तियों से संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी और यह जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त होगा।
यदि आप चाहें तो इसमें फोटो कैप्शन, संपर्क विवरण या बाइट्स (उद्धरण) भी जोड़े जा सकते हैं। बताएं तो उसमें भी मदद कर सकता हूँ।