रिपोर्ट: अनमोल कुमार पटना
पटना के कंकड़बाग स्थित संजय गांधी बालिका उच्च विद्यालय (एम.आई.जी. 330, शिवाजी पार्क के दक्षिण) में छात्राओं के लिए अब स्वच्छ पेयजल और बेहतर स्वच्छता सुविधाएं सुलभ हो गई हैं। विद्यालय परिसर में आरओ सिस्टम, ओवरहेड वाटर टैंक एवं हैंडवॉश स्टेशन की स्थापना के बाद, इसका औपचारिक उद्घाटन आज संपन्न हुआ।
रोटरी क्लब की पहल, समाज के लिए समर्पण
इस सराहनीय परियोजना का उद्घाटन आई.पी.पी. रोटेरियन राज किशोर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे:
रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग),
पी.पी. रोटेरियन किरण कुमारी,
रोटेरियन बलिराम जी (कोषाध्यक्ष),
रोटेरियन शैलेश कुमार,
विद्यालय निदेशक श्रीमती मनीषा,
सलाहकार संजय कुमार,
साथ ही अभिभावकगण, शिक्षकगण एवं स्टाफ।
छात्राओं की सुविधा के लिए समर्पित प्रयास
रोटरी क्लब ऑफ पटना कंकड़बाग द्वारा यह पहल विद्यालय की छात्राओं और स्टाफ के लिए स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में एक मील का पत्थर मानी जा रही है। अध्यक्ष रोटेरियन अजीत कुमार सिन्हा ने कहा,
“हमारा लक्ष्य हर छात्र तक स्वच्छ जल एवं स्वच्छता के साधन पहुंचाना है। यह न केवल स्वास्थ्य के लिए, बल्कि आत्मसम्मान और अनुशासन की शिक्षा के लिए भी आवश्यक है।”
विद्यालय प्रशासन ने जताया आभार
विद्यालय निदेशक श्रीमती मनीषा एवं सलाहकार संजय कुमार ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,
“इस तरह की पहलें न केवल बुनियादी सुविधाएं प्रदान करती हैं, बल्कि बच्चों में स्वच्छता की आदतें भी विकसित करती हैं।
🔹 एक कदम स्वच्छता की ओर — भविष्य के लिए मजबूत नींव
यह परियोजना न केवल विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाएगी, बल्कि बच्चों को साफ-सुथरे वातावरण में पढ़ाई का अवसर भी देगी। रोटरी क्लब की यह पहल “स्वस्थ छात्र, समृद्ध भारत” के सपने को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायक उदहारण हैँ
